Oneplus 12, Oneplus 12R भारत में लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ

Oneplus 12, Oneplus 12R Launched In India: वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी से लैस है।

oneplus 12

oneplus 12

Oneplus 12, Oneplus 12R Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर को लॉन्च किया गया है। वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें हेजलब्लैड की 4वीं जनरेशन सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। वनप्लस ने स्मार्टफोन के साथ वनप्लस बड्स 3 को भी लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Oneplus 12: कीमत

  • 12GB + 256GB- 64,999 रुपये
  • 16GB + 512GB- 69,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- Flowy Emerald, सिल्की ब्लैक

Oneplus 12R: कीमत

  • 8GB + 128 GB - 39,999 रुपये
  • 16GB + 256GB - 45,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे

Oneplus 12: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी

  • डिस्प्ले- 6.8 इंच 2K LTPO एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ProXDR
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज - 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज
  • एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 ( 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट)
  • कैमरा- 50MP (प्राइमरी, OIS,EIS सपोर्ट के साथ), 48MP (अल्ट्रावाइड), 64MP पेरिस्कोप लेंस, 4वीं जनरेशन के हैसलब्लैड कैमरा सेंसर
  • सेल्फी कैमरा- 32MP
  • बैटरी और चार्जिंग- 5500mAh बैटरी, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14.0 मिलता है।

Oneplus 12R: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ProXDR डिस्प्ले सपोर्ट
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज - 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
  • एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 ( 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट)
  • कैमरा- 50 (प्राइमरी, OIS सपोर्ट के साथ), 8MP (अल्ट्रावाइड), 2MP टेलीफोटो
  • सेल्फी कैमरा- 16MP
  • बैटरी और चार्जिंग- 5500mAh बैटरी, 100 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited