Oneplus 12, Oneplus 12R भारत में लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ
Oneplus 12, Oneplus 12R Launched In India: वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी से लैस है।
oneplus 12
Oneplus 12: कीमत
- 12GB + 256GB- 64,999 रुपये
- 16GB + 512GB- 69,999 रुपये
- कलर ऑप्शन- Flowy Emerald, सिल्की ब्लैक
Oneplus 12R: कीमत
- 8GB + 128 GB - 39,999 रुपये
- 16GB + 256GB - 45,999 रुपये
- कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे
Oneplus 12: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी
- डिस्प्ले- 6.8 इंच 2K LTPO एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ProXDR
- प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
- रैम और स्टोरेज - 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज
- एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 ( 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट)
- कैमरा- 50MP (प्राइमरी, OIS,EIS सपोर्ट के साथ), 48MP (अल्ट्रावाइड), 64MP पेरिस्कोप लेंस, 4वीं जनरेशन के हैसलब्लैड कैमरा सेंसर
- सेल्फी कैमरा- 32MP
- बैटरी और चार्जिंग- 5500mAh बैटरी, 100 वॉट फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- फोन में इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14.0 मिलता है।
Oneplus 12R: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और बैटरी
- डिस्प्ले- 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ProXDR डिस्प्ले सपोर्ट
- प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट
- रैम और स्टोरेज - 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज
- एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 ( 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट)
- कैमरा- 50 (प्राइमरी, OIS सपोर्ट के साथ), 8MP (अल्ट्रावाइड), 2MP टेलीफोटो
- सेल्फी कैमरा- 16MP
- बैटरी और चार्जिंग- 5500mAh बैटरी, 100 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited