Oneplus 12, Oneplus 12R भारत में लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ

Oneplus 12, Oneplus 12R Launched In India: वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी से लैस है।

oneplus 12

Oneplus 12, Oneplus 12R Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत वनप्लस 12 और वनप्लस 12 आर को लॉन्च किया गया है। वनप्लस 12 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दमदार कैमरा सेटअप और पहले से बड़ी बैटरी से लैस है। इसमें हेजलब्लैड की 4वीं जनरेशन सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। वनप्लस ने स्मार्टफोन के साथ वनप्लस बड्स 3 को भी लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

संबंधित खबरें

Oneplus 12: कीमत

  • 12GB + 256GB- 64,999 रुपये
  • 16GB + 512GB- 69,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- Flowy Emerald, सिल्की ब्लैक
संबंधित खबरें

Oneplus 12R: कीमत

  • 8GB + 128 GB - 39,999 रुपये
  • 16GB + 256GB - 45,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- कूल ब्लू और आयरन ग्रे
संबंधित खबरें
End Of Feed