सस्ता हुआ OnePlus 12, यहां मिल रहा सबसे तगड़ा डिस्काउंट, DSLR जैसा है कैमरा
OnePlus 12 Price Cut on Flipkart: वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिलता है। यह फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक रंगों में आता है।
OnePlus 12
OnePlus 12 Price Cut on Flipkart: यदि आप कम कीमत में फ्लैगशिप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। वनप्लस 12 लगभग दो महीने पहले लॉन्च हुआ था और अब फ्लिपकार्ट पर इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। 69,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को 64,066 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं फोन पर ऑफर्स के बारे में और इसके स्पेसिफिकेशन भी देखेंगे।
OnePlus 12 Price Cut: ऑफर्स और कीमत
फ्लिपकार्ट पर फोन 2 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। फोन की कीमत 64,066 रुपये है। इसके अलावा, सिटी-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड यूजर्स ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए ईएमआई लेनदेन पर 1,500 रुपये तक की छूट है। इसके अलावा फोन के साथ 10 से ज्यादा अन्य बैंक ऑफर्स भी हैं।
OnePlus 12: स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर
वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिलता है। यह फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक रंगों में आता है। फोन OxygenOS के साथ आता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी फोन के साथ चार साल के एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।
OnePlus 12: DSLR जैसा है कैमरा
वनप्लस 12 हैसलब्लैड कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल वाइड कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के साथ 8K वीडियो को भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसमें 5,400mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited