लॉन्च से पहले OnePlus 12 की कीमत आई सामने, भारत में इस दिन देगा दस्तक, फीचर्स भी जानें
OnePlus 12 price leaked In India: वनप्लस 12 को क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। चिपसेट के साथ एआई का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82-इंच LTPO एमोलेड पैनल मिलेगा।
OnePlus 12
OnePlus 12 price leaked In India: वनप्लस ने भारत में वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस सीरीज को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च के पहले ही फोन की कीमत की जानकारी सामने आ गई है। लीक में दावा है कि वनप्लस 12 अपने पुराने वनप्लस 11 की तुलना में महंगा होगा। बता दें कि इस फोन को पहले ही घरेलू मार्केट में पेश किया जा चुका है।
OnePlus 12, OnePlus 12R: संभावित कीमत
टेकप्लस की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 11आर की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। इस कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। वहीं 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर(लगभग 42,000 रुपये) होगी।
वनप्लस 12 की बात करें भारत में इसकी शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 66,400 रुपये) हो सकती है। फोन को 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर (लगभग 74,000 रुपये) हो सकती है।
OnePlus 12 : फीचर्स और कैमरा
वनप्लस 12 को क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। चिपसेट के साथ एआई का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.82-इंच LTPO एमोलेड पैनल मिलेगा। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन, 10-बिट कलर डेप्थ और प्रोएक्सडीआर का भी सपोर्ट मिलेगा।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सोनी LYT-808 सेंसर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 64MP पेरिस्कोप कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP सेंसर मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited