लॉन्च से पहले OnePlus 12 की कीमत आई सामने, अमेजन पर गलती से लीक हुई डिटेल

OnePlus 12 Price Leaked Before Launch: टिपस्टर द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, OnePlus 12 की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल यानी वेस वेरियंट की है।

OnePlus 12

OnePlus 12 Price Leaked Before Launch: स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 12 को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को वनप्लस 12आर के साथ भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अब अमेजन इंडिया ने गलती से फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि, ई-कॉमर्स दिग्गज ने तुरंत कीमत को हटा दिया है। लेकिन इससे पहले एक टिपस्टर इसका स्क्रीनशॉट लेने में कामयाब रहा। बता दें कि इस फोन को पहले ही घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।

OnePlus 12 की कीमत

टिपस्टर इशान अग्रवाल (@ ईशानगरवाल24) ने अमेजन पर लीक वनप्लस 12 की कीमत की जानकारी दी है। टिपस्टर द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, OnePlus 12 की कीमत भारत में 69,999 रुपये से शुरू होगी। यह कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल यानी वेस वेरियंट की है। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन की कीमत की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है। वनप्लस 12 की घोषणा 23 जनवरी को 'स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ' इवेंट में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में की जाएगी।

OnePlus 12 की स्पेसिफिकेशन

भारत में वनप्लस 12 को चीनी वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। चीनी वेरियंट के अनुसार, फोन में एंड्रॉयड 14-आधारित ColorOS 14 मिलता है। इसमें 6.82-इंच क्वाड-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर और 24 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। वहीं इसके साथ 1TB तक स्टोरेज पैक की गई है।

End Of Feed