OnePlus 12R की पहली सेल आज, कैमरा-डिस्प्ले सब धांसू, जानें कीमत और ऑफर्स
OnePlus 12R First Sale Today: बैंक ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस 12आर की खरीद पर कंपनी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इसे अमेजन इंडिया और वनप्लस के अपने आउटलेट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
Oneplus 12 Series
OnePlus 12R First Sale Today: वनप्लस ने 23 जनवरी को अपने फ्लैगशिप वनप्लस 12 के साथ वनप्लस 12 आर स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। आज इस फोन को भारत में पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। यानी वनप्लस 12R आज से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ 16GB रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ 100W की चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
OnePlus 12R: कीमत और ऑफर्स
वनप्लस 12R की कीमत (8GB रैम+128GB स्टोरेज) के लिए 39,999 रुपये है। वहीं 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। फोन दो शानदार कलर ऑप्शन-कूल ब्लू और आयरन ग्रे में आता है।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस 12आर की खरीद पर कंपनी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और वनकार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट दे रही है। इसे अमेजन इंडिया और वनप्लस के अपने आउटलेट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
OnePlus 12R: स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 12R में LTPO4.0, 1-120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच एमोलेड ProXDR डिस्प्ले मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है।
OnePlus 12R: कैमरा और बैटरी
कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी और 100W SUPERVOOC चार्जर का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो वनप्लस 12आर में एनएफसी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक डुअल नैनो-सिम सेटअप मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited