नई पावर के साथ आया OnePlus 12R, मिलती है 100W चार्जिंग और 16MP सेल्फी कैमरा

OnePlus 12R New Variant In India: वनप्लस 12 आर में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12R

OnePlus 12R New Variant In India: वनप्लस ने अपने मिड रेंज फोन वनप्लस 12 आर को इस साल जनवरी में पेश किया था। इस फोन को वनप्लस 12 के साथ लॉन्च किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस फोन को दो नए स्टोरेज और रैम ऑप्शन में पेश कर दिया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में 16MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12R: नए वेरियंट की कीमत

नया वेरिएंट मूल कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। वनप्लस 12R अब भारत में एक नए 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 42,999 रुपये है और इसकी बिक्री 21 मार्च, दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड क्रेडिट कार्ड धारक खरीदारी के दौरान 1,000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

इसके अलावा वनप्लस 12R के 8GB + 128GB और 16GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 45,999 रुपये है। वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन, केवल इलेक्ट्रो वायलेट शेड और 16GB + 256GB विकल्प में उपलब्ध है, इसकी कीमत 49,999 रुपये है।

End Of Feed