अमेजन पर होगी OnePlus 12R बिक्री, लॉन्च से पहले जानकारी आई सामने, जानें कीमत
OnePlus 12R: टीजर में फोन के कलर डिजाइन और कैमरा सेटअप की जानकारी मिलती है। वनप्लस 12 आर को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा। वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये हो सकती है।
OnePlus 12R
अमेजन पर मिलेगा OnePlus 12R
कंपनी ने अमेजन पर वनप्लस 12 आर की माइक्रो साइट को लाइव कर दिया है। टीजर में फोन के कलर डिजाइन और कैमरा सेटअप की जानकारी मिलती है। वनप्लस 12 आर को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में पेश किया जाएगा। वहीं इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 40 हजार रुपये हो सकती है।
27 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा OnePlus 12R
जैसा कि हमने बताया फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत में भी इसे इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जा सकता है। चीनी वेरियंट के अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच एमोलेड स्क्रीन और 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5,500mAh की बैटरी पैक की गई है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 27 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज कर हो जाता है।
OnePlus 12R के संभावित स्पेसिफिकेशन और कैमरा
वनप्लस 12आर में 16GB तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिल सकता है। कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited