कल भारत में लॉन्च होगा OnePlus 13, कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सबकुछ

OnePlus 13 Launch Date in india: वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 13 में IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, AI फीचर्स, और 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वनप्लस 13 को तीन शानदार कलर ऑप्शन ब्लैक एक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन में पेश किया जाएगा।

OnePlus 13 (image-Oneplus)

OnePlus Winter Launch Event: वनप्लस कल (7 जनवरी) को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13 को लॉन्च करने वाला है। विंटर लॉन्च इवेंट में कंपनी वनप्लस 13 के साथ वनप्लस 13 आर (Oneplus 13R) को भी लॉन्च करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन को इन-पर्सन लॉन्च इवेंट में रात 9 बजे IST से लॉन्च किया जाएगा। इसे वनप्लस इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

OnePlus Winter Launch Event: क्या-क्या होगा लॉन्च

वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कंपनी 7 जनवरी के इवेंट में OnePlus 13, Oneplus 13R, बड्स प्रो 3 (Oneplus Buds pro 3) और नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज को लॉन्च करेगा।

End Of Feed