ये कंपनी ला रही सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, Snapdragon 8 Gen 4 से होगा लैस
OnePlus 13 5G: वनप्लस 13 स्मार्टफोन को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच पैनल होने की उम्मीद है। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस किया जा सकता है।
OnePlus 13 5G
OnePlus 13 5G: यदि आप वनप्लस के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस अक्टूबर में अपने सबसे दमदार फोन वनप्लस 13 5जी (Oneplus 13 5G) को सबसे दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13 सीरीज को अगले महीने की शुरुआत में घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पिचाई-नडेला से भी ज्यादा कमाता है ये भारतवंशी, चाहे तो सैलरी से खरीद ले कंपनी
Snapdragon 8 Gen 4 से होगा लैस
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक टिपस्टर के इस फोन के लेकर दावा किया है। दावों के अनुसार, वनप्लस 13 अपने पिछले मॉडल की तुलना में बहुत पहले लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन निर्माता अक्टूबर में इस फोन को लॉन्च कर सकता है। इसके बाद ग्लोबल मार्केट में इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के फ्लैगशिप फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस किया जा सकता है। यानी यह क्वालकॉम के सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
OnePlus 13 5G में मिल सकते हैं ये फीचर्स
वनप्लस 13 स्मार्टफोन को क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच पैनल होने की उम्मीद है। वनप्लस 13 में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर और 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है।
कैमरे में हो सकते हैं ये बदलाव
कैमरा सेटअप की बात करें तो लीक्स के अनुसार, वनप्लस 13 में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 सेंसर, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दोनों ही 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। वनप्लस 13 के साथ भी Hasselblad ब्रांडिंग वाले कैमरा मिल सकते हैं। फोन के डिजाइन में भी ज्यादा बदलाव नहीं देखने मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा
पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
जुर्माने के खिलाफ NCLAT पहुंचा Meta, व्हाट्सएप-सीसीआई से जुड़ा है मामला
आज भारत में लॉन्च होगा Oneplus 13, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, फीचर्स भी जानें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited