भारत में लॉन्च हुआ Oneplus 13, कीमत जान हो जाएंगे निराश, देखें बेस्ट 5 अल्टरनेटिव
Oneplus 13, Oneplus 13R: वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, Android 15 पर आधारित OxygenOS 15, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच डिस्प्ले और 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है। इसमें 32MP सेल्फी कैमरा है। वनप्लस 13 के साथ Oneplus 13R भी लॉन्च हुआ है।
OnePlus 13
Oneplus 13, Oneplus 13R: वनप्लस ने भारत में अपने दो नए फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 और वनप्लस 13 आर को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 13 को 86,999 रुपये तक की कीमत में पेश किया गया है। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6.82 इंच की 120Hz हर्ट्ज डिस्प्ले मिलती है। यहां हम वनप्लस 13 के फीचर्स-कीमत के साथ इस फोन के 5 अल्टरनेटिव फोन भी बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे
Oneplus 13, Oneplus 13R: कीमत
वनप्लस 13 तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वनप्लस 13 की कीमत 69,999 रुपये (12GB रैम + 256GB स्टोरेज), 76,999 रुपये (16GB रैम + 512GB) और 86,999 रुपये (24GB + 1TB स्टोरेज है। वहीं वनप्लस 13R की कीमत 12GB+256GB वर्जन के लिए 42,999 रुपये और 16GB+512GB मॉडल के लिए 49,999 रुपये है।
Oneplus 13: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.82 इंच QHD+ (3168×1440 पिक्सल) ProXDR LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेरेमिक गार्ड कवर ग्लास।
- प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट, एड्रेनो 830 GPU।
- कैमरा: 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा। 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा।
- बैटरी, चार्जिंग: 6,000mAh बैटरी, 100W SUPERVOOC (वायर्ड), 50W AIRVOOC (वायरलेस) चार्जिंग सपोर्ट।
- सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित OxygenOS 15। 4 साल Android अपग्रेड, 6 साल Android अपडेट।
- अन्य फीचर्स- वाई-फाई 7, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, अलर्ट स्लाइडर, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP 68/69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट।
Oneplus 13R: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.77 इंच 1.5K (2780×1264 पिक्सल) ProXDR LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन।
- प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, एड्रेनो 750 GPU।
- सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित OxygenOS 15, 4 साल का Android अपग्रेड, 6 साल का Android अपडेट।
- कैमरा: 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी कैमरा, 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा। 16MP का फ्रंट कैमरा।
- बैटरी, चार्जिंग: 6,000mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक।
- अन्य फीचर्स: वाई-फाई 7, NFC, ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, अलर्ट स्लाइडर और IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस।
Oneplus 13 के बेस्ट 5 अल्टरनेटिव
- iQOO 13 5G (कीमत-55,000 रुपये)
- iPhone 16 (कीमत-69,000 रुपये)
- Realme GT 7 Pro (कीमत- 56,999 रुपये)
- Samsung Galaxy S23 Ultra 5G (कीमत-79,999 रुपये)
- SAMSUNG Galaxy S23 5G (कीमत-40,000 रुपये)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा
पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
जुर्माने के खिलाफ NCLAT पहुंचा Meta, व्हाट्सएप-सीसीआई से जुड़ा है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited