आज भारत में लॉन्च होगा Oneplus 13, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव, फीचर्स भी जानें
Oneplus 13, Oneplus 13R: वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कंपनी 7 जनवरी के इवेंट में OnePlus 13, Oneplus 13R, बड्स प्रो 3 (Oneplus Buds pro 3) और नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज को लॉन्च करेगा। वनप्लस 13 को तीन शानदार कलर ऑप्शन ब्लैक एक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन में पेश किया जाएगा।
OnePlus 13
OnePlus Winter Launch Event: वनप्लस कल (7 जनवरी) को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 13 को लॉन्च करने वाला है। विंटर लॉन्च इवेंट में कंपनी वनप्लस 13 के साथ वनप्लस 13 आर (Oneplus 13R) को भी लॉन्च करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन को इन-पर्सन लॉन्च इवेंट में रात 9 बजे IST से लॉन्च किया जाएगा। इसे वनप्लस इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ 9,999 रुपये में Snapdragon प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, मिलेगी 120Hz डिस्प्ले
OnePlus Winter Launch Event: क्या-क्या होगा लॉन्च
वनप्लस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कंपनी 7 जनवरी के इवेंट में OnePlus 13, Oneplus 13R, बड्स प्रो 3 (Oneplus Buds pro 3) और नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग एक्सेसरीज को लॉन्च करेगा।
Oneplus 13 की खासियत
वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 13 में IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, AI फीचर्स, और 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में AI डिटेल बूस्ट, AI अनब्लर, AI रिफ्लेक्शन इरेज और अन्य जैसे कुछ AI फीचर्स की भी पुष्टि की है।
वनप्लस 13 को तीन शानदार कलर ऑप्शन ब्लैक एक्लिप्स, आर्कटिक डॉन और मिडनाइट ओशन में पेश किया जाएगा। मिडनाइट ओशन वेरिएंट में माइक्रो-फाइबर वेगन लेदर बैक होगा, जबकि आर्कटिक डॉन वर्जन में सरफेस-बेस्ड ग्लास कोटिंग शामिल होगी।
मिलेगा दमदार डिस्प्ले
वनप्लस 13 में 2K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और एक्वा टच 2.0 के साथ 6.82 इंच LTPO 4.1 डिस्प्ले मिल सकता है। वनप्लस 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP Sony LYT808 मुख्य कैमरा, 50MP Sony IMX882 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP ओमनीविजन टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
ChatGPT की मदद से हुआ था साइबरट्रक में धमाका, ओपनएआई ने कहा-जांच करेंगे
AI पर Nvidia का बड़ा दाव, इसी साल पर्सनल AI सुपरकंप्यूटर Digits को करेगा लॉन्च
भारत में Cloud और AI पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी माइक्रोसॉफ्ट, जानें क्या होगा फायदा
पर्सनल ब्रांड एंबेसडर बनेगा AI, नए आविष्कारों में आएगी तेजी: रिपोर्ट
जुर्माने के खिलाफ NCLAT पहुंचा Meta, व्हाट्सएप-सीसीआई से जुड़ा है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited