लॉन्च से पहले जानें OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत और फीचर्स, भारत में मचाएगा तहलका

OnePlus 13, OnePlus 13R: वनप्लस 13 में 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ हैसलब्लैड सपोर्ट वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।

OnePlus 13

OnePlus 13, OnePlus 13R: यदि आप वनप्लस के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस 13 सीरीज 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में वनप्लस 13 और वनप्लस 13R स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इसकी माइक्रोसाइट भी लिस्ट हो गई है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।

OnePlus 13, OnePlus 13R: संभावित कीमत

हालांकि, कंपनी ने अब तक स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इन फोन की कीमत को लेकर टिपस्टर ने दावा किया है। दावा है कि वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है, वहीं फोन को दो वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं: 12GB + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज।

End Of Feed