लॉन्च से पहले जानें OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत और फीचर्स, भारत में मचाएगा तहलका
OnePlus 13, OnePlus 13R: वनप्लस 13 में 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ हैसलब्लैड सपोर्ट वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।
OnePlus 13
OnePlus 13, OnePlus 13R: यदि आप वनप्लस के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस 13 सीरीज 7 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में वनप्लस 13 और वनप्लस 13R स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। फोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इसकी माइक्रोसाइट भी लिस्ट हो गई है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
OnePlus 13, OnePlus 13R: संभावित कीमत
हालांकि, कंपनी ने अब तक स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। इन फोन की कीमत को लेकर टिपस्टर ने दावा किया है। दावा है कि वनप्लस 13 की कीमत भारत में 67,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है, वहीं फोन को दो वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं: 12GB + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज।
OnePlus 13: संभावित स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 13 में 6.82 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ हैसलब्लैड सपोर्ट वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वनप्लस 13 में 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,000 mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।
वनप्लस 13R: संभावित स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 13आर में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा OIS से लैस और 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited