OnePlus का धमाका, नया फोन खरीदने पर मिलेगा 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, जानें ऑफर

OnePlus 13, OnePlus 13R: वनप्लस ने कहा कि अगर खरीदारी के पहले 180 दिनों में "किसी हार्डवेयर क्वालिटी इश्यू" का सामना करना पड़ता है, तो ग्राहकों को एक बार के "worry-free" डिवाइस रिप्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। इसमें स्क्रीन, बैक कवर, बैटरी, मदरबोर्ड आदि की समस्याएं शामिल हैं। वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत ₹69,999 (12GB + 256GB) है।

OnePlus 13, OnePlus 13R

OnePlus 13, OnePlus 13R

OnePlus 13, OnePlus 13R: वनप्लस ने भारत में अपने नए वनप्लस 13 और वनप्लस 13R स्मार्टफोन्स को मंगलवार को लॉन्च किया। कंपनी ने OnePlus 13 और OnePlus 13R के साथ 180 दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान देने की घोषणा की है। यानी यदि आपको फोन खरीदने के बाद पसंद नहीं आता है या इसमें कोई समस्या आती है तो आप उसे बदल सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स Android 15 आधारित OxygenOS 15 पर चलते हैं और इनमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है। फ्लैगशिप वनप्लस 13 Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है। वहीं, वनप्लस 13R को Snapdragon 8 Gen 3 से लैस किया गया है।

ये भी पढ़ें: 2026 तक 5 लाख लोगों ट्रेनिंग देगा Microsoft, 'इंडिया एआई मिशन' के साथ मिलाया हाथ

180 दिन फोन रिप्लेसमेंट प्लान

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 10 जनवरी से 13 फरवरी के बीच वनप्लस 13 या 13R खरीदने वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। 14 फरवरी के बाद यह प्लान केवल वैकल्पिक भुगतान विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा। वनप्लस 13 के लिए यह योजना ₹2,599 और वनप्लस 13R के लिए ₹2,299 में मिलेगी। इस पेड प्लान के तहत सर्विस की लिमिट को तीन महीने और बढ़ाया जा सकता है।

गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस ने कहा कि अगर खरीदारी के पहले 180 दिनों में "किसी हार्डवेयर क्वालिटी इश्यू" का सामना करना पड़ता है, तो ग्राहकों को एक बार के "worry-free" डिवाइस रिप्लेसमेंट का लाभ मिलेगा। इसमें स्क्रीन, बैक कवर, बैटरी, मदरबोर्ड आदि की समस्याएं शामिल हैं। वनप्लस इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने कहा कि यह प्लान कंपनी के प्रोडक्ट की "भरोसेमंदता" पर उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है।

भारत में कितनी हैं इन दोनों फोन की कीमत

वनप्लस 13 की शुरुआती कीमत ₹69,999 (12GB + 256GB) है। वनप्लस 13 के दो अन्य स्टोरेज की बात करें तो इनकी कीमत ₹76,999 (16GB + 512GB) और ₹89,999 (24GB + 1TB) हैं। वहीं, वनप्लस 13R के 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमशः ₹42,999 और ₹49,999 हैं। वनप्लस 13 और 13R की बिक्री भारत में 10 जनवरी और 13 जनवरी से शुरू होगी। इन्हें Amazon और वनप्लस ई-स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited