फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए OnePlus ला रहा जबरदस्त स्मार्टफोन

OnePlus बहुत जल्द भारत में नया NNord CE 3 Lite Smartphone लॉन्च करने वाली है जिसके साथ जोरदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसके अलावा देश में ये नया स्मार्टफोन कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल बताया गया है.

OnePlus Nord CE 3 Lite Soon To Launch In India

कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ये नया फोन 4 या 14 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा

मुख्य बातें
  • वनप्लस ला रहा नया नॉर्ड सीई 3 लाइट
  • जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ आएगा
  • भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल!
OnePlus Nord CE 3 Lite Set To Launch In India: भारत में स्मार्टफोन ग्राहकों के बीच वनप्लस ब्रांड बहुत पसंद किया जाता रहा है और अब कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नए नॉर्ड सीई 3 लाइट की जानकारी उपलब्ध कराई है. फरवरी 2022 में लॉन्च हुए नॉर्ड सीई2 की सफलता के बाद कंपनी ने ये नया स्मार्टफोन लाने का फैसला किया है. कुछ रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ये नया फोन 4 या 14 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा, वहीं कुछ का मानना है कि इसकी बिक्री जुलाई 2023 में शुरू की जाएगी. कहा जा रहा है कि नया नॉर्ड सीई 3 लाइट देश में कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स मिलने वाले हैं.
फोटोग्राफी के लिए जबरदस्त फोन
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है जिसमें मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. इसके अलावा 120 एचजेड एफएचडी प्लस फ्लैट एलसीडी स्क्रीन इस स्मार्टफोन को मिलने वाला है. साइड में लगे फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा 6.59-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाला है. इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा जिसकी मदद से ये मक्खन जैसा चलेगा. 8 जीबी रैम यूजर्स को मिलने वाली है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 आधारित ऑक्सीजन ओएस 13 पर काम करेगा.
कितनी होगी नए फोन की कीमत
आगामी नॉर्ड सीई 3 लाइट को एआई पावर्ड कैमरा सेटअप मिला है जो फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए इसे एक जोरदार विकल्प बनाता है. इसमें 5,000 एमएएच बैटरी लगाई गई है जो फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज होती है और लंबा बैकअप यूजर्स को देती है. रिपोर्ट में ये बात सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है कि नए नॉर्ड सीई 3 लाइट को भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मोबाइल बताया जा रहा है, इसकी कीमत 19,000 रुपये से भी कम होने का अनुमान लगाया गया है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited