6 साल के OS अपडेट के साथ आएगा OnePlus Nord 4, मिलेगा एकदम नया डिजाइन

OnePlus Nord 4: अब तक वनप्लस केवल 4 साल के ओएस अपडेट ही ऑफर कर रहा था, लेकिन वनप्लस नॉर्ड 4 को 2030 तक ओएस सॉफ्टवेयर मिलेंगे। यह खासियत इसे फ्लैगशिप वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन से भी ज्यादा एडवांस बनाती है।

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 (Image-Oneplus)

OnePlus Nord 4: वनप्लस ने अपने नए नॉर्ड फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। वनप्लस नॉर्ड 4 को 16 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के सबसे पॉपुलर फोन सीरीज के लॉन्च से पहले ही इसके कई लीक्स निकलकर आए हैं। कंपनी ने भी कुछ स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है। कंपनी का कहना है कि वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस का अब तक का सबसे ज्यादा ओएस सॉफ्टवेयर सपोर्ट विंडो वाला एकमात्र फोन होगा, जो इस मामले में फ्लैगशिप वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन जैसे महंगे मॉडल को भी पछाड़ देगा। इसके अलावा फोन के कैमरा मॉड्यूल और डिजाइन में भी बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें: अनंत-राधिका की शादी की AI फोटो, देख कर आ जाएगी 'विवाह' मूवी की याद

2030 तक मिलेंगे OS अपडेट

वनप्लस नॉर्ड 4 में छह साल के एंड्रॉयड अपडेट देने की बात कही गई है। यानी इस फोन में 2030 तक के एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलेगा। अब तक वनप्लस केवल 4 साल के ही ओएस अपडेट ऑफर कर रहा था। लेकिन नया बदलाव वनप्लस को आईफोन से भी ज्यादा अपडेट देने वाली कंपनी बनाता है। बता दें कि एप्पल अपने आईफोन में 5 साल तक के ओएस अपडेट ऑफर करता है। वहीं सैमसंग और गूगल अपने प्रीमियम फोन को 7 साल के ओएस अपडेट ऑफर कर रहे हैं।

वनप्लस नॉर्ड 4 में मिलेगी नई बैटरी टेक्नोलॉजी

वनप्लस नॉर्ड 4 में कंपनी की नई बैटरी हेल्थ इंजन टेक्नोलॉजी मिलने की भी पुष्टि की गई है, जिसके बारे में वनप्लस का दावा है कि इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी। डिवाइस को 1,600 साइकल तक चार्जिंग के लिए प्रमाणित किया जाएगा और चार साल में बैटरी की सेहत का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बरकरार रखना चाहिए।

इसका मतलब यह है कि यदि आप फोन को दिन में एक बार चार्ज करते हैं तो आप फोन की बैटरी को करीब साढ़े चार साल हेल्दी रख सकते हैं। उसके बाद भी बैटरी की पावर 80% से ज्यादा होगी। बता दें कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी पैक की जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited