OnePlus ने भारत में लॉन्च किया दमदार साउंड और 43 घंटे बैटरी लाइफ वाला ईयरबड्स, कीमत सिर्फ इतनी

OnePlus Nord Buds 3 earphone Launched in India: वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में 58mAh की बैटरी और केस के साथ 440mAh की बैटरी मिलती है। बड्स को एक बार की फुल चार्जिंग में आठ घंटे और केस के साथ 43 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर और डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट है।

OnePlus Nord Buds 3

OnePlus Nord Buds 3 Earphone: वनप्लस ने मंगलवार को भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 को लॉन्च कर दिया है। ईयरफोन को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) और 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर से लैस किया गया है। बड्स को IP55 रेटिंग और 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ से लैस किया गया है।

OnePlus Nord Buds 3 Price: भारत में कीमत

वनप्लस ईयरफोन को हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2,299 रुपये है। बड्स को 20 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट , वनप्लस रिटेल स्टोर, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord Buds 3 Specs: खासियत

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में इन-ईयर डिजाइन में आता है। इसमें 12.4mm टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर और डुअल माइक्रोफोन का सपोर्ट है। इसके अलावा बड्स में 36dB ANC और AI-समर्थित कॉल नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट मिलता है। टच कंट्रोल सेंसर वाले बड्स में पानी और धूल से बचाव के लिए IP55 रेटिंग भी दी गई है। इसके अलावा बड्स में डुअल डिवाइस सपोर्ट, Google फास्ट पेयर, ब्लूटूथ 5.4 के अलावा AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है।

End Of Feed