OnePlus Nord CE 3 Lite: कम दाम में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर, 30 मिनट के चार्ज में चलेगा पूरे दिन
OnePlus Nord CE 3 Lite Launched:वनप्लस ने अपना किफायती फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत उसके अन्य स्मार्टफोन से थोड़ा कम है। खास बात ये है कि इस बजट फोन में महंगे फोन वाला फास्ट चार्जिंग सिस्टम मौजूद है। जो आपके मोबाइल तुरंत चार्ज करने में मदद करेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite: भारत में इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये
OnePlus Nord CE 3 Lite Launched: वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite) आज भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। स्मार्टफोन खास खूबियों में एक 120Hz डिस्प्ले, एक 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 67 वॉट का सुपरवूक (SuperVOOC) चार्जर का सपोर्ट शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड2 टीडब्ल्यूएस (OnePlus Nord 2 TWS) लॉन्च कर दिया है। जो 12.4mm डुअल ड्राइवर्स के साथ आते हैं।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट की कीमत और ऑफर
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये जबकि 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। ये स्मार्टफोन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन भारत में 11 अप्रैल को OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स और अधिकृत स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसकी खरीद पर ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
वनप्लस नॉर्ड 2 ईयरबड्स की कीमत 2,999 रुपये
बात वनप्लस नॉर्ड 2 ईयरबड्स की कीमत करें तो 2,999 रुपये में मिलेगा। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इनकी बिक्री भी 11 अप्रैल से शुरू होगी। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर 200 रुपये की छूट पा सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट स्पेसिफिकेशन
- वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 6.72 इंच का एलसीडी पैनल है जिसमें 2400 x 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
- इसमें Android 13-बेस्ड OxygenOS 13 मिलता है। स्मार्टफोन 200 प्रतिशत अल्ट्रा वॉल्यूम मोड भी प्रदान करता है।
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP का प्रायमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ लेंस कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।
- स्मार्टफोन 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी हेडफोन जैक मिलता है।
OnePlus Nord 2 TWS ईयरबड्स की खूबियां
वनप्लस नॉर्ड 2 ईयरबड्स 12.4mm डुअल ड्राइवर्स के साथ आते हैं और 25dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं। इसमें बैलेंसिंग साउंड एक्सपीरियंस के लिए बासवेव बास एन्हांसमेंट एल्गोरिथम का सपोर्ट मिलता है।
डिजाइन के मामले में, वे अपनी पिछली पीढ़ियों के समान दिखते हैं। बैटरी के लिए, TWS ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है, "फास्ट चार्जिंग से आप केवल 10 मिनट में पांच घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited