भारत में लॉन्च हुआ Oneplus Nord CE 4 lite 5G, खूबसूरत डिजाइन और 5,500mAh बैटरी से है लैस

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन तीन कलर ऑप्शन, मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज में आता है। इसे अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा।

Oneplus Nord CE 4 lite 5G

Oneplus Nord CE 4 lite 5G (Image-Oneplus)

मुख्य बातें
  • एमोलेड डिस्प्ले से है लैस
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: वनप्लस ने अपने नए किफायती फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 20 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन 3 साल पुराने प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी और 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में OIS सपोर्ट वाला कैमरा और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: कीमत

  • 8GB + 128GB- 19,999 रुपये
  • 8GB + 256GB- 22,999 रुपये
  • कलर ऑप्शन- मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज।

ये भी पढ़ें: भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट 5G में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, एड्रेनो 619 जीपीयू, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित OxygenOS 14 दिया गया है। कंपनी फोन के साथ 2 साल के एंड्रॉयड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

ये भी पढ़ें: भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए जारी हुआ Meta AI, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: कैमरा

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर मिलता है, इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और सेल्फी के लिए EIS सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है।

Oneplus Nord CE 4 lite 5G: बैटरी और कनेक्टिविटी

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी में 5,500mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 80W वायर्ड सुपरवूक और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 5, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी, IP54 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited