भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 4 Lite, कंपनी ने जारी किया टीजर

OnePlus Nord CE 4 Lite: अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और मेगा ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी इसे 256 जीबी स्टोरेज में भी पेश कर सकती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट या स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite (Image-Oneplus)

OnePlus Nord CE 4 Lite: यदि आप वनप्लस के सबसे सस्ते फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस जल्द ही अपने वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को 18 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसका पोस्टर जारी किया है। हालांकि, कंपनी ने फोन के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अमेजन लिस्टिंग में फोन के नाम का खुलासा हो गया है।

OnePlus Nord CE 4 Lite: संभावित कीमत

वनप्लस ने एक एक्स पोस्ट के जरिए देश में एक नए नॉर्ड-सीरीज स्मार्टफोन के आने की घोषणा की है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट 18 जून को शाम 7:00 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का अपग्रेड होगा, जिसे पिछले साल 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। नया फोन भी इसी कीमत पर आ सकता है।

End Of Feed