भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, जानें फीचर्स और कीमत

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: नॉर्ड CE4 लाइट चीन में उपलब्ध ओप्पो K12x मॉडल का रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G में कंपनी के फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन शामिल हैं, जिसमें 5,500mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, एक्वा टच, 5W रिवर्स चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G (image-Oneplus)

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G: वनप्लस ने अपने सबसे सस्ते 5जी फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट 5जी, फिलहाल वनप्लस के सबसे सस्ते फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी की जगह लेगा, जो पिछली साल 20 हजार की कीमत में लॉन्च किया गया था। नए फोन को 5,500mAh की बैटरी और पहले से फास्ट प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE4 Lite 5G: कंपनी ने कहा-आइडियल फोन

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G को लेकर कंपनी का कहना है कि नए फोन में कई सारे फीचर्स शामिल हैं जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, बेहतरीन फास्ट चार्जिंग, फोटोग्राफी और कई दमदार फीचर्स से लैस होगा। वनप्लस के प्रेसिडेंट और सीओओ किंडर लियू ने एक बयान में कहा, "वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी आइडियल फोन है जो बजट स्मार्टफोन मार्केट में क्रांति लाने के लिए तैयार है।"

End Of Feed