मार्केट में धमाल मचाने आ रहा OnePlus का सस्ता फोन, फीचर्स के मामले में महंगे फोन भी होंगे फैल

OnePlus Nord CE 4 Set To Launch In India On 1 April: फोन के कई फीचर्स को लेकर कंपनी ने पुष्टि कर दी है। आगामी वनप्लस फोन में 6.7 इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आने की पुष्टि की गई है।

Image: OnePlus

OnePlus Nord CE 4 Set To Launch In India On 1 April: वनप्लस जल्द भारत में अपने मिडरेंज फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (Snapdragon 7 Gen 3) प्रोसेसर और 100 वॉच फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 4: कब होगा लॉन्च

वनप्लस नोर्ड सीई 4 कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस फोन को 1 अप्रैल लॉन्च किया जाएगा। भारत में अगली जेनरेशन के नोर्ड मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। बता दें कि इस फोन को वनप्लस नोर्ड CE 3 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। जिसे पिछले साल 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। आगामी डिवाइस नथिंग फोन 2ए, पोको एक्स6 प्रो जैसे फोन को टक्कर देगा।

OnePlus Nord CE 4: स्पेसिफिकेशन

फोन के कई फीचर्स को लेकर कंपनी ने पुष्टि कर दी है। आगामी वनप्लस फोन में 6.7 इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 93.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि उसके नए 5G फोन में लेटेस्ट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलेगा। फोन में 8GB LPDDR4x रैम होगी, जिसे वर्चुअल रैम के जरिए 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

End Of Feed