एक अपडेट और OnePlus फोन हो गया खराब, रिपेयरिंग का खर्च 40 हजार रुपये, जानें कंपनी ने क्या कहा

OnePlus Phone Crash: यूजर्स का कहना है कि डेड मदरबोर्ड जैसी दिक्कत के साथ जब वे सर्विस सेंटर गए, तो उन्हें रिपेयरिंग के लिए बहुत ज्यादा पैसे मांगे गए। ऐसे ही एक मामले में, सर्विस सेंटर ने रिपेयरिंग की कीमत 42,000 रुपये बताई। जो कि नए फोन की कीमत के बराबर है। इस मामले में कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

OnePlus smartphone

OnePlus Phone Crash: वनप्लस स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले बहुत से यूजर्स ब्रिकिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं। यह एक गंभीर समस्या है जो पिछले कुछ दिनों से चल रही है। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित कर रही है जो वनप्लस 10 और वनप्लस 9 जैसे पुराने फ्लैगशिप वेरिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि कंपनी के अपडेट के कारण यह दिक्कत हुई है।

OnePlus फोन में क्या दिक्कत?

डिजिट की रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 10 और वनप्लस 9 का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स को डेड मदरबोर्ड जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने बताया कि कैसे उनके फोन अचानक से काम करना बंद कर दिया, स्क्रीन काली हो जाती है और पावर नहीं मिलती। इस समस्या के कारण बहुत सारे डिवाइस बेकार हो गए हैं। यूजर्स का कहना है कि यह समस्या आने से पहले फोन में लैग और ओवरहीटिंग की समस्या आई थी।

End Of Feed