OnePlus Nord 4 Launch Event: कहां और कैसे देखें वनप्लस का मेगा इवेंट, जानें क्या-क्या होगा लॉन्च

OnePlus Nord 4 Launch Event: मेगा इवेंट में वनप्लस अपने नए नॉर्ड सीरीज फोन वनप्लस नॉर्ड 4 को लॉन्च करेगा। इस फोन को कंपनी चार साल के ओएस अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। फोन में 6.74 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलता है।

OnePlus Launch Event

OnePlus Launch Event

OnePlus Nord 4 Launch Event: वनप्लस आज अपने मेगा इवेंट में अपने सबसे पॉपुलर फोन वनप्लस नॉर्ड 4 5जी को लॉन्च करने वाला है। वनप्लस का समर लॉन्च इवेंट आज शाम 6:30 बजे शुरू होगा और इसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इवेंट के बारे में सबकुछ।

OnePlus Launch Event: क्या-क्या होगा लॉन्च

मेगा इवेंट में वनप्लस अपने नए नॉर्ड सीरीज फोन वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस पैड 2, वनप्लस वॉच 2आर और वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो जैसे डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Launch Event: कहां और कैसे देखें इवेंट

वनप्लस का समर लॉन्च इवेंट 2024 आज शाम 6:30 बजे शुरू होगा। इवेंट को कंपनी के सभी सोशल मीडिया हैंडल और यूट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा।

OnePlus Nord 4: वनप्लस नॉर्ड 4 में क्या होगा खास

यह फोन वनप्लस नॉर्ड सीरीज का सबसे ज्यादा ओएस अपडेट वाला फोन होगा। कंपनी इस फोन के साथ चार साल का एंड्रॉयड अपडेट देने वाली है। वहीं फोन में 6.74 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2150 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। वहीं नॉर्ड 4 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट और LPDDR5X रैम के साथ UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है।
वहीं कैमरे की बात करें तो नॉर्ड 4 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP सोनी LYT 600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन को 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फास्ट चार्जिंग और आईआर ब्लास्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited