सैमसंग-एप्पल को टक्कर देगा OnePlus Watch 2, कई दमदार फीचर्स से लैस, जानें कीमत

OnePlus Watch 2 Launched In India: वनप्लस वॉच 2 में 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है। वॉच में दो प्रोसेसर स्नैपड्रैगन W5 और BES2700 चिपसेट का सपोर्ट है।

OnePlus Watch 2

OnePlus Watch 2 Launched In India: वनप्लस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में अपनी नई स्मार्ट वनप्लस वॉच 2 को लॉन्च कर दिया है। वॉच को स्मार्ट मोड में 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ और पावर सेविंग मोड में 12 दिनों तक बैटरी लाइफ के साथ पेश किया गया है। वॉच में दो ऑपरेटिंग सिस्टम और दो चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। इसमें जीपीएस कनेक्टिविटी और स्टेनलेस स्टील बॉडी का भी सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Watch 2: कीमत और कलर

वनप्लस वॉच 2 को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक स्टील और रेडियंट स्टील में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 24,999 रुपये है। वॉच को 4 मार्च से अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और अन्य ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Watch 2: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस वॉच 2 में 1.43 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, डिस्प्ले के साथ 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 60Hz फ्लैश रेट, 1000 पीक ब्राइटनेस लेवल और 2.5D सैफायर क्रिस्टल स्क्रीन मिलता है। वॉच में दो प्रोसेसर स्नैपड्रैगन W5 और BES2700 चिपसेट का सपोर्ट है। जिनमें से पहला वेयर OS ऐप्स चलाने में मदद करता है, जबकि दूसरा RTOS चलाता है जो बैकग्राउंड एक्टिविटी को कंट्रोल करता है।

End Of Feed