ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम का शिकार हुईं महिला SDM, 30 हजार के सामान के बदले मिला रुमाल
Online Amazon Fraud: महिला एसडीएम का कहना है कि यदि एक दिन में अमेजन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी और एफआईआर भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा।

shoping scam
ये भी पढ़ें: आधी कीमत में मिल रहा SAMSUNG Galaxy S23 FE, DSLR जैसा है कैमरा, जानें ऑफर्स
क्या है पूरा मामला?
सुनील मिश्रा नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के संभल जिले की महिला एसडीएम ने अपने साथ हुए ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम की पूरी घटना को बताया है। दरअसल, महिला एसडीएम वंदना मिश्रा ने अमेजन से 30 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर कुछ मेडिकल उपकरण मंगवाए थे, जिसके बदले उन्हें सैनिटरी नैपकिन का पैकेट मिला। हालांकि, महिला एसडीएम ने एक्शन देत हुए डिलीवरी बॉय को चौकी पहुंचाया और अमेजन कस्टमर केयर में भी शिकायत की है।
महिला एसडीएम का कहना है कि यदि एक दिन में अमेजन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी और एफआईआर भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। और वह किसी उपचार तक भी नहीं पहुंच पाते होंगे।
ऑनलाइन सामान मंगाते समय क्या रखनी चाहिए सावधानी
यदि आप भी ऑनलाइन स्टोर या ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी करते हैं तो आपको पेमेंट करने के पहले सेलर और सामान की रिटर्स पॉलिसी की अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए। साथ ही अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां यूजर्स को ओपन बॉक्स डिलिवरी की सुविधा भी देती हैं। संभव हो तो ओपन बॉक्स डिलिवरी को प्राभमिकता दें। इसमें आप सामान लेने से पहले चेक करने का ऑप्शन मिलता है और यदि आपको सामान में कोई दिक्कत लगती है तो आप उसे तभी रिटर्न भी कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अनजान वेबसाइट से खरीदारी न करें। डिलिवरी मिलने के बाद ही डिलीवरी बॉय को ओटीपी शेयर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

Vivo Y39 5G: कम कीमत में दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, मिलेगी 6,500mAh की बड़ी बैटरी

2Africa Pearls cable: एयरटेल भारत लाया गजब टेक्नोलॉजी, 1 सेकेंड में ट्रांसफर करेगी 100000GB डेटा

BharatNet link: भारत के 2.18 लाख ग्राम पंचायतों में पहुंचा हाई-स्पीड इंटरनेट, जानें सरकार का प्लान

स्मार्टफोन के बाद AI-ऑटोमेशन लाएगा क्रांति, आम लोगों को मिलेगा फायदा: विजय शेखर शर्मा

Airtel IPTV: एयरटेल ने भारत में लॉन्च की इंटरनेट प्रोटोकॉल TV सर्विस, जानें क्या है यह टेक्नोलॉजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited