ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम का शिकार हुईं महिला SDM, 30 हजार के सामान के बदले मिला रुमाल

Online Amazon Fraud: महिला एसडीएम का कहना है कि यदि एक दिन में अमेजन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी और एफआईआर भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा।

shoping scam

Online Amazon Fraud: ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम के मामले आम हो गए हैं। लेकिन अब सरकारी अधिकारी भी स्कैमर्स का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के संभल में महिला एसडीएम के साथ ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड हुआ है। महिला एसडीएम ने 30 हजार रुपये कीमत के मेडिकल उपकरण मंगवाए ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से मंगाए थे लेकिन उन्हें इसके बदले डिलीवरी बॉक्स में 100 रुपये से भी कम कीमत का रुमाल मिला।

क्या है पूरा मामला?

सुनील मिश्रा नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें उत्तर प्रदेश के संभल जिले की महिला एसडीएम ने अपने साथ हुए ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम की पूरी घटना को बताया है। दरअसल, महिला एसडीएम वंदना मिश्रा ने अमेजन से 30 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान कर कुछ मेडिकल उपकरण मंगवाए थे, जिसके बदले उन्हें सैनिटरी नैपकिन का पैकेट मिला। हालांकि, महिला एसडीएम ने एक्शन देत हुए डिलीवरी बॉय को चौकी पहुंचाया और अमेजन कस्टमर केयर में भी शिकायत की है।

महिला एसडीएम का कहना है कि यदि एक दिन में अमेजन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी और एफआईआर भी करेंगी। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। और वह किसी उपचार तक भी नहीं पहुंच पाते होंगे।

End Of Feed