Fraud alert: तेजी से फैल रहा अकाउंट खाली करने का ये नया पैंतरा, जानें वर्ना हो सकते हैं शिकार

Fraud alert: एक नए तरह की ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी सामने आई है। जिसमें एक जालसाज ऑनलाइन बैंकिंग ऐप्स से आपके खाते में पैसे भेजता है। पैसे भेजने के बाद, जालसाज आपसे पैसे चुकाने के लिए कहेगा। पैसा चुकाने के बाद आप मैलवेयर हमले का शिकार हो सकते हैं।

Fraud alert: फिशिंग से यूजर्स के डॉक्यूमेंट जैसे पैन, आधार नंबर से बैंक अकाउंट हैक कर लिया जाता है।

Fraud alert: बैंक केवाईसी, पैन घोटाले से मुंबई में 16 दिनों में 81 लोगों के साथ साइबर क्राइम के जरिए 1 करोड़ रुपये लूटने की खबरों के बीच, एक नए तरह की मोबाइल बैंकिंग ऐप की धोखाधड़ी सामने आई है। जिसमें एक जालसाज फोन बैंकिंग ऐप से आपके खाते में पैसे भेजता है। पैसे भेजने के बाद, जालसाज आपसे पैसे चुकाने के लिए कहेगा। क्योंकि यह गलती से भेजा गया था और यह रकम 10 रुपये या 50 रुपये के रूप में होगी जिसे आप तुरंत चुका भी देंगे। पर ऐसा करने के बाद आप मैलवेयर हमले का शिकार हो सकते हैं।

जा सकती है बैंक डिटेल

इस फिशिंग से यूजर्स के पैसे चुकाने से उनका पूरा डेटा, जिसमें बैंकिंग और अन्य KYC डॉक्यूमेंट जैसे पैन, आधार आदि शेयर हो सकते हैं। इन्हीं जानकारी की मदद से उसकी पहुंच आपके बैंक अकाउंट तक आसानी से हो जाती है।

End Of Feed