फिर एक महिला को 36 लाख का चूना लगा गए ऑनलाइन ठग, जानें इनसे कैस बचें

सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हालिया घटना बिहार के रोहतास की है जहां टेलीग्राम ऐप के जरिए एक महिला से 36 लाख रुपये लूट लिए गए। जानें कैसे बचें ऑनलाइन ठगी से।

Online Scam Telegram

महिला को सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर झांसा देकर 36 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है।

मुख्य बातें
  • ऑनलाइन ठगी का एक और मामला
  • टेलीग्राम पर महिला से लूट 36 लाख
  • ठगी का शिकार होने से ऐसे बचें आप

Online Scam: ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और नए-नए पैंतरे अपनाकर ठग जमकर लूट मचा रहे हैं। हाल में बिहार के रोहतास जिले की एक महिला को सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम पर झांसा देकर 36 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। हालांकि इस महिला ने तुरंत ठगी की शिकायत की जिसके बाद 4 लाख रुपये होल्ड करवा दिए गए हैं। आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगी का शिकार होने से कैसे बच सकते हैं।

क्या करें, क्या ना करें

ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले झांसा देने वालों की पहचान करनी होगी। कहने का मतलब आपको कोई जल्दी से ज्यादा पैसा कमाने का लालच दे रहा हो तो सावधान हो जाएं और उन लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी इकट्ठा कर लें। कोई भी आपको अगर किसी लिंक पर क्लिक करने को कहे या आपके स्मार्टफोन पर आया ओटीपी मांगे तो गलती से भी उसके साथ ये डिटेल्स साझा ना करें। इसके अलावा पहले कोई अगर आपको एक बार लगाई रकम बढ़ाकर लौटाए और दोबारा पैसा मांगे तो संभल जाएं और लालच में ना आएं।

व्हाट्सप यूजर्स भी शिकार

टेलीग्राम के साथ-साथ व्हाट्सएप यूजर्स भी ठगी के बहुत शिकार बनते हैं। स्कैम के इन मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है और ट्रूकॉलर का आंकड़ा इसी बात की गवाही भी दे रहा है। हाल में सामने आई एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत के मोबइल फोन यूजर्स को रोजाना औसत 17 स्पैम कॉल आते हैं। रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि स्पैम से प्रभावित देशों में जहां भारत का स्थान 2020 में 9वां था, वो 2021 में चौथा हो गया है।

ये भी पढ़ें : 2023 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च को तैयार, फिर भौकाल मचाएगी बाइक

व्हाट्एप पर अननोन नंबर से आता है कॉल

फरवरी 2023 में दिल्ली बेस्ड एक कम्यूनिटी सोशल नेटवर्क लोकलसर्कल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 95 फीसदी व्हाट्सएप यूजर्स रोजाना कई अपचाहे विज्ञापन देखते हैं। ठग यूजर्स को अननोन नंबर से वीडियो या ऑडियो कॉल करके भी उन्हें लूट रहे हैं। इसमें अब एआई भी शामिल हो गया है और अपने परिवार वालों की फेक आवाज सुनकर लोग ठगी का शिकार होने लगे हैं।

किया जा रहा इसे रोकने का काम

ट्राई ने भी इसपर जवाब देते हुए कहा है कि लोगों को ठगी से बचाने के लिए रेगुलेटरी लंबे समय से काम कर रही है, इसके अलावा व्हाट्सएप ने भी लोगों को ठगी से बचाने की कोशिश का दावा किया है। व्हाट्सएप ने कहा है कि बीते कुछ सालों में एआई पर बड़ा निवेश किया गया है जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।

बैंक कर्मचारी बनकर करते हैं बात

सामान्य कॉल के साथ अब व्हाट्सएप पर जालसाज बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से बात करते हैं और उनका पिन नंबर, आधार नंबर के साथ एटीएम का पिन नंबर भी मांगते हैं। लोगों को उनका खाता ब्लॉक करने के नाम पर पहले डराया जाता है, बात में ओटीपी पता लगते ही ये ठक लोगों का खाता खाली कर देते हैं। इसके अलावा लॉटरी जीतने और कई अन्य पैंतरे भी ठग अपनाते रहते हैं।

चौंकाने वाले हैं रिपोर्ट के आंकड़े

कुछ समय पहले जारी हुई रिपोर्ट में सामने आया है कि सिर्फ एक स्पैमन ने 2021 में देश के 202 मिलियन यानी 20 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को कॉल किया है। रोजाना करीब 6,64,000 लोग, हर घंटे करीब 27,000 लोग। ये आंकड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन सही है। बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में छोटे स्तर की ठगी का सबसे ज्यादा ट्रेंड ठगों में है जो केवासी को लेकर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited