ChatGPT: अब बिना लॉगिन अकाउंट के इस्तेमाल कर सकेंगे ChatGPT, जान लें तरीका

ChatGPT: ओपनएआई ने एक्स पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की है। ChatGPT डेवलपर ने लिखा, "हम साइन-अप की आवश्यकता के बिना तुरंत चैटजीपीटी का उपयोग शुरू करने की क्षमता शुरू कर रहे हैं, यानी अब एआई की क्षमता का अनुभव करना और भी आसान है।"

ChatGPT

ChatGPT: OpenAI के ChatGPT AI चैटबॉट का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको लॉगिन अकाउंट की जरूरत नहीं है। ओपनएआई ने एक्स पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की है। यूजर्स बिना लॉगिन के ही एआई टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी कोई भी यूजर्स बिना साइन-अप और अपनी जानकारी दिए बिना ही चैटजीपीटी के फ्री वर्जन को एक्सेस कर सकता है।

जानें OpenAI ने क्या कहा?

ओपनएआई ने एक्स पोस्ट के माध्यम से यह घोषणा की है। ChatGPT डेवलपर ने लिखा, "हम साइन-अप की आवश्यकता के बिना तुरंत चैटजीपीटी का उपयोग शुरू करने की क्षमता शुरू कर रहे हैं, यानी अब एआई की क्षमता का अनुभव करना और भी आसान है।" कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस फैसले से 185 देशों के 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।

कब से शुरू होगी सुविधा?

नया अपडेट आज से ही रोलआउट हो गया है। यानी आप अभी से साइन-अप किए बिना चैटजीपीटी का एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने साइन-अप या लॉग-इन का विकल्प भी दिया है। बता दें कि ओपनएआई द्वारा 30 नवंबर 2022 को चैटजीपीटी को लॉन्च किया गया था। इसके बाद ये ही एआई टूल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

End Of Feed