ChatGPT Ban: अभी तो AI ने क्रांति लाना शुरू ही किया था, तो फिर इस देश ने क्यों बैन कर दिया ChatGPT

OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी को यूरोपीय देश इटली में बैन कर दिया गया है। इटली की डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने चैटजीपीटी पर यूजर्स का डाटा चुराने का आरोप लगाया है।

ChatGPT Ban: इस यूरोपीय देश में बैन किया गया OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी

मुख्य बातें
  • इटली ने चैटजीपीटी को बैन किया
  • OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है चैटजीपीटी
  • इटली ने चैटजीपीटी को बैन करने की वजह भी बताई

ChatGPT Ban in Italy:पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की चर्चाएं जोरों पर हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में AI ने इतनी जल्दी प्रसिद्धी पा ली है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। AI को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने में OpenAI के चैटबॉट ChatGPT की सबसे बड़ी भूमिका है। OpenAI ही वो कंपनी है जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इस दुनिया के सामने चमत्कारी अंदाज में पेश किया। बाकी लोगों की छोड़िए, खुद माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल बिल गेट्स ने चैटजीपीटी को पिछले 40 सालों का सबसे क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी बताया है। लेकिन AI को लेकर यूरोप से एक बड़ी खबर आ रही है।

संबंधित खबरें

OpenAI पर लगा यूजर्स का डाटा चुराने का आरोप

संबंधित खबरें

दुनियाभर में AI और ChatGPT की बढ़ती लोकप्रियता के बीच यूरोपीय देश इटली ने चैटजीपीटी को बैन कर दिया है। इटली ने शुक्रवार को चैटजीपीटी पर बैन लगा दिया। बताते चलें कि ये ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है जब किसी सरकार ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को अपने देश में बैन कर दिया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इटली के डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने चैटजीपीटी के मेकर OpenAI पर अपने यूजर्स का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा, इटली की अथॉरिटी ने ChatGPT को बैन करने के पीछे ये भी कारण बताया है कि इसमें नाबालिगों को अवैध सामग्री के संपर्क में आने से रोकने के लिए एज-वैरिफिकेशन सिस्टम भी नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed