Google Vs OpenAI: क्या गूगल की बादशाहत खत्म कर देगा ChatGPT search engine? जानें कारण
Google Vs OpenAI, ChatGPT search engine: चैटजीपीटी सर्च इंजन, गूगल सर्च की तरह ही काम करता है। कंपनी ने कहा कि चैटजीपीटी का होमपेज अब मौसम पूर्वानुमान और स्टॉक की कीमतों से लेकर खेल के स्कोर और ब्रेकिंग न्यूज तक के विषयों पर सोर्स कंटेंट के लिए सीधे टैब भी प्रदान करता है।
ChatGPT search engine
Google Vs OpenAI, ChatGPT Search Engine: ओपनएआई ने सर्च इंजन क्षमताओं के साथ अपने चैटजीपीटी जेनरेटिव एआई चैटबॉट को पेश कर दिया है। यह सर्च इंजन वेब सर्च पर गूगल के दशकों पुराने वर्चस्व को चुनौती दे सकता है। कंपनी ने कहा कि अपग्रेड यूजर्स को प्रासंगिक वेब सोर्स के लिंक के साथ "फास् और समय पर उत्तर" प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यानी जैसे आप गूगल पर कोई चीज सर्च करते थे वो काम आप अब चैटजीपीटी पर भी कर सकते हैं।
ChatGPT search engine को मिला अपग्रेड
ChatGPT, जो GPT-4o मॉडल के एक बेहतरीन वर्जन के साथ अपग्रेड किया गया है। यह कदम गूगल और माइक्रोसॉफ्ट बिंग को सीधे चुनौती देता है। बता दें कि ओपनएआई ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के बजाय अपने मौजूदा मॉडल को बढ़ाने का विकल्प चुना है, जो रियल टाइम की जानकारी देने में समझ है।
ये भी पढ़ें:
क्या है ChatGPT search engine की पावर
ओपनएआई ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, "चैटजीपीटी सर्च थर्ड पार्टी सर्च प्रोवाइडर्स के साथ-साथ हमारे भागीदारों द्वारा सीधे प्रदान किए गए कंटेंट का लाभ उठाता है, ताकि यूजर्स को वह जानकारी मिल सके जिसकी उन्हें तलाश है।" शुरुआत में, नई सर्च क्षमता सभी चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, आने वाले हफ्तों में इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन कस्टमर के लिए जारी किया जाएगा। फ्री-टियर यूजर्स के लिए इसे आने वाले महीने में पेश किया जा सकता है।
क्या-क्या कर सकता है ChatGPT search engine
चैटजीपीटी सर्च इंजन, गूगल सर्च की तरह ही काम करता है। कंपनी ने कहा कि चैटजीपीटी का होमपेज अब मौसम पूर्वानुमान और स्टॉक की कीमतों से लेकर खेल के स्कोर और ब्रेकिंग न्यूज तक के विषयों पर सोर्स कंटेंट के लिए सीधे टैब भी प्रदान करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI चिप की सप्लाई डील में तेजी से प्रोग्रेस कर रहा सैमसंग, 277% बढ़ा मुनाफा
1TB स्टोरेज, 6150mAh बैटरी और SD 8 Elite चिप के साथ आता है ये स्मार्टफोन, भारत में मचाएगा धमाल
अंधेरे में चमकेगा है ये स्पेशल फोन, दुनिया में सिर्फ 1000 लोग ही खरीद सकेंगे
Google Diwali Celebration: इंटरनेट पर जगमगाएंगे दीये, गूगल ने दिवाली पर किया ये खास काम
UPI पेमेंट से घटा डेबिट कार्ड लेनदेन, एक महीने में 8% की गिरावट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited