Google Vs OpenAI: क्या गूगल की बादशाहत खत्म कर देगा ChatGPT search engine? जानें कारण

Google Vs OpenAI, ChatGPT search engine: चैटजीपीटी सर्च इंजन, गूगल सर्च की तरह ही काम करता है। कंपनी ने कहा कि चैटजीपीटी का होमपेज अब मौसम पूर्वानुमान और स्टॉक की कीमतों से लेकर खेल के स्कोर और ब्रेकिंग न्यूज तक के विषयों पर सोर्स कंटेंट के लिए सीधे टैब भी प्रदान करता है।

ChatGPT search engine

Google Vs OpenAI, ChatGPT Search Engine: ओपनएआई ने सर्च इंजन क्षमताओं के साथ अपने चैटजीपीटी जेनरेटिव एआई चैटबॉट को पेश कर दिया है। यह सर्च इंजन वेब सर्च पर गूगल के दशकों पुराने वर्चस्व को चुनौती दे सकता है। कंपनी ने कहा कि अपग्रेड यूजर्स को प्रासंगिक वेब सोर्स के लिंक के साथ "फास् और समय पर उत्तर" प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यानी जैसे आप गूगल पर कोई चीज सर्च करते थे वो काम आप अब चैटजीपीटी पर भी कर सकते हैं।

ChatGPT search engine को मिला अपग्रेड

ChatGPT, जो GPT-4o मॉडल के एक बेहतरीन वर्जन के साथ अपग्रेड किया गया है। यह कदम गूगल और माइक्रोसॉफ्ट बिंग को सीधे चुनौती देता है। बता दें कि ओपनएआई ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के बजाय अपने मौजूदा मॉडल को बढ़ाने का विकल्प चुना है, जो रियल टाइम की जानकारी देने में समझ है।

ये भी पढ़ें:

क्या है ChatGPT search engine की पावर

ओपनएआई ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, "चैटजीपीटी सर्च थर्ड पार्टी सर्च प्रोवाइडर्स के साथ-साथ हमारे भागीदारों द्वारा सीधे प्रदान किए गए कंटेंट का लाभ उठाता है, ताकि यूजर्स को वह जानकारी मिल सके जिसकी उन्हें तलाश है।" शुरुआत में, नई सर्च क्षमता सभी चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी, आने वाले हफ्तों में इसे एंटरप्राइज और एजुकेशन कस्टमर के लिए जारी किया जाएगा। फ्री-टियर यूजर्स के लिए इसे आने वाले महीने में पेश किया जा सकता है।

End Of Feed