मीरा मुराती ने OpenAI से दिया इस्तीफा, दो और टेक्निकल लीडर्स ने छोड़ी कंपनी

OpenAI CTO Mira Murati Resigns: ओपनएआई की एडवांसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मुराती ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से इस्तीफा देने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा""मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं।"

OpenAI CTO Mira Murati

OpenAI CTO Mira Murati

OpenAI CTO Mira Murati Resigns: चैटजीपीटी डेवलपर कंपनी ओपनएआई की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप को अलविदा कह दिया है। उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च बैरेट जोफ और चीफ रिसर्च ऑफिसर बॉब मैकग्रे ने भी कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। वहां दें कि OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट भी हिस्सेदार है और कंपनी रिस्ट्रक्चर की योजना बना रही है।

एक्स पोस्ट में दी जानकारी

बता दें कि मुराती छह साल से अधिक समय से ओपनएआई के साथ हैं, वह 2017 में ओपनएआई में शामिल हुई थीं और ओपनएआई की एडवांसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नवंबर में कंपनी के नेतृत्व में उथल-पुथल के दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए सीईओ की भूमिका निभाई थी, जब बोर्ड ने ऑल्टमैन को अस्थायी रूप से हटा दिया था। लेकिन अब वह कंपनी छोड़ रही हैं।

इस्तीफे की जानकारी मुराती ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने लिखा""मैं इसलिए पद छोड़ रही हूं क्योंकि मैं अपने खुद के एक्सप्लोरेशन के लिए टाइम और स्पेस क्रिएट करना चाहती हूं।"

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited