ChatGPT: चैटजीपीटी की याददाश्त हुई बहुत तेज, आपकी पूरी कुंडली बताएगा ये फीचर

Chatgpt Memory Feature: कंपनी ने कहा, ''अगर आप चाहते हैं कि चैटजीपीटी कुछ भूल जाए, तो बस बताएं। आप मेमोरीज को देख और हटा भी सकते हैं या सेटिंग्स में सभी मेमोरी को क्लीयर भी कर सकते हैं।''

Chatgpt Memory Feature

Chatgpt Memory Feature: ओपनएआई अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के लिए "मेमोरी" की टेस्टिंग कर रहा है, जो बॉट को समय के साथ आपके और आपकी बातचीत के बारे में जानकारी याद रखने की अनुमति देगा। यानी चैटजीपीटी की याददाश्त मजबूत होने वाली है। आप चैटजीपीटी को कुछ भी याद रखने के लिए कह सकते हैं, उससे पूछ सकते हैं कि उसे क्या याद है, और उसे बातचीत के जरिए या सेटिंग्स के जरिए भूलने के लिए कह सकते हैं।
ओपनएआई ने एक बयान में कहा, ''आप इसे पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं। हम इस हफ्ते चैटजीपीटी फ्री और प्लस यूजर्स के एक छोटे से हिस्से के लिए शुरू कर रहे हैं ताकि वे जान सकें कि यह कितना उपयोगी है। हम जल्द ही व्यापक कार्यान्वयन के लिए योजनाएं साझा करेंगे।''
End of Article
    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी त...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed