एलन मस्क को पसंद नहीं आया OpenAI GPT 4o, कहा- नया डेमो शर्मिंदा करने वाला है

Elon Musk On OpenAI GPT 4o: चैटजीपीटी को चलाने वाले ओपनएआई की ओर से सोमवार को जीपीटी- 4ओ (GPT-4o) को पेश किया है। यह एक फ्लैगशिप मॉडल है जो कि जीपीटी 4 से ज्यादा एडवांस है। इससे एआई मॉडल की टेक्स्ट, वॉइस और विजन में पहले की अपेक्षा तेजी और सुधार देखने को मिला है। इसके बाद चैटजीपीटी 50 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है।

OpenAI GPT 4o and Elon Musk

Elon Musk On OpenAI GPT 4o: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को ओपन एआई को फिर एक बार निशाने पर लिया। उन्होंने सैम-ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी के नए मॉडल (OpenAI GPT 4o) को लेकर कहा कि यह शर्मिंदा कर देने वाला है। मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर्स की पोस्ट की रिप्लाई में यह बात कही। बता दें, मस्क ओपनएआई के कड़े आलोचक माने जाते हैं।

ट्वीट में OpenAI GPT 4o पर बोले मस्क

लेखक एशले सेंट क्लेयर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ओपनएआई के साथ, इंसान अब वास्तविक समय में एसआई की वास्तविकता का एहसास कर सकता है और “हमने शायद पोस्ट-ट्रुथ युग को कुछ और भी बदतर युग से बदल दिया है।" इसके जवाब में मस्क ने कहा, "नया डेमो शर्मिंदा करने वाला है।"

मस्क के पास भी है एआई मॉडल

वहीं, एक अन्य एक्स यूजर ने कमेंट में लिखा कि हम xAI Grok (एक्स द्वारा विकसित किया जा रहा एआई मॉडल) के डेमो वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मार्च में मस्क की ओर से ओपनएआई और उनके सीईओ ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया गया था। ये मुकदमा एआई को लेकर किए गए अनुबंध की शर्तों को तोड़ने को लेकर था।

End Of Feed