App Store for AI: अपना GPT बनाने की सुविधा देगा ओपनएआई का जीपीटी स्टोर, जल्द होगा लॉन्च

GPT App Store for AI: चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई ने मेल में बताया कि वे अगले साल की शुरुआत में जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, इसके दिसंबर में होने की उम्मीद थी। यूजर्स को चैटजीपीटी में कुछ अपग्रेड मिलने की उम्मीद करनी चाहिए।

GPT App Store for AI

GPT App Store for AI: चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई जल्द अपना जीपीटी एप स्टोर पेश करने वाला है। जीपीटी एप स्टोर यूजर्स को लोकप्रिय संवादात्मक एआई सिस्टम का अपना वर्जन बनाने में मदद करेगा। ओपनएआई का कहना है कि हम अगले साल की शुरुआत में जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इसे इसी महीने रिलीज करने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ कारणों से हम व्यस्त हो रहे हैं।

अगले साल की शुरुआत में होगा लॉन्च

End Of Feed