Google को चुनौती देगा OpenAI, पेश करने वाला है ChatGPT सर्च इंजन

OpenAI AI-powered Search Engine: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि माइक्रोसॉफ्ट सपोर्ट वाला ओपनएआई एक सर्च टूल पर काम कर रहा है जो न केवल अल्फाबेट के गूगल के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, बल्कि एआई सर्च स्टार्टअप परप्लेक्सिटी (Perplexity) के साथ भी प्रतिस्पर्धा करेगा। 2022 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद, ChatGPT तेजी से 100 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर्स प्राप्त करने वाला सबसे तेज एप्लिकेशन बन गया है।

Google Vs Openai

OpenAI AI-powered Search Engine: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT से टेक मार्केट में तहलका मचाने वाला OpenAI एक बार फिर गूगल को टक्कर देने के लिए तैयार है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओपनएआई आगामी सोमवार को एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित सर्च प्रोडक्ट को पेश कर सकता है। हालांकि, लॉन्च की तारीख अस्थायी है, अगर OpenAI ऐसा करता है तो सर्च इंजन के क्षेत्र में गूगल को तगड़ा मुकाबला मिलने वाला है।
Google को चुनौती देगा OpenAI, पेश करने वाला है ChatGPT सर्च इंजन
End Of Feed