ChatGPT को बनाने वाली कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट, AI को लेकर दे दी सबसे जरूरी सलाह
OpenAI Warns ChatGPT Users: एआई फर्म ओपनएआई ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एंथ्रोमोर्फाइजेशन, जिसका अनिवार्य रूप से अर्थ है गैर-मानव संस्थाओं को मानवीय विशेषताओं या व्यवहारों का श्रेय देना। कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है कि वह चैटबॉट से लगाव लगा सकते हैं।
OpenAI Warns ChatGPT Users (istock)
OpenAI Warns ChatGPT Users: ओपनएआई ने अपने जेनएआई टूल चैटजीपीटी को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। एआई स्टार्टअप ने यूजर्स को आगाह किया है वह एआई टूल के साथ सामाजिक संबंध बना सकते हैं। ओपनएआई ने चैटजीपीटी के वॉयस मोड को लेकर चिंता जताई है। कंपनी ने कहा कि चूंकि वॉयस मोड स्पीच को मॉड्यूलेट कर सकता है और वास्तविक मानव के समान भावनाओं को व्यक्त कर सकता है, इसलिए इसका परिणाम यह हो सकता है कि यूजर्स इसके प्रति लगाव विकसित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मिनट में 100% चार्ज होगा स्मार्टफोन, आ गई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
क्या है चैटजीपीटी वॉयस मोड
बता दें कि ओपनएआई ने सितंबर 2023 में चैटजीपीटी में वॉयस और इमेज का सपोर्ट देने की घोषणा की थी। जिसके बाद कंपनी ने इस साल मई में एक नया मल्टी मॉडल लैंग्वेज मॉडल GPT-4o पेश किया। जिसके बारे में कहा गया कि यह ChatGPT में एडवांस वॉयस मोड को एनेबल करेगा। इसके बाद ओपनएआई ने अपने जेनरेटिव एआई टूल में वॉयस मोड की सुविधा को जारी किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ChatGPT से इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं।
कैसे काम करता है चैटजीपीटी वॉयस मोड
चैटजीपीटी से बात करने के लिए वॉइस मोड औसतन 2.8 सेकंड (जीपीटी-3.5) और 5.4 सेकंड (जीपीटी-4) की लेटेंसी के साथ काम करता है। यह लेटेंसी तीन अलग-अलग मॉडलों की डेटा प्रोसेसिंग पाइपलाइन का रिजल्ट है: एक सिंपल मॉडल ऑडियो को टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब करता है, जीपीटी-3.5 या जीपीटी-4 टेक्स्ट लेता है और टेक्स्ट आउटपुट करता है, और तीसरा सिंपल मॉडल उस टेक्स्ट को वापस ऑडियो में बदल देता है।
क्या है OpenAI का अलर्ट
एआई फर्म ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एंथ्रोमोर्फाइजेशन, जिसका अनिवार्य रूप से अर्थ है गैर-मानव संस्थाओं को मानवीय विशेषताओं या व्यवहारों का श्रेय देना। यह जानकारी कंपनी के GPT-4o के लिए सिस्टम कार्ड का हिस्सा थी , जो एआई मॉडल के संभावित जोखिमों और संभावित सुरक्षा उपायों के बारे में एक विस्तृत एनालिसिस है जिसकी कंपनी ने टेस्टिंग और इंवेस्टिगेशन की है। कंपनी ने यूजर्स को आगाह किया है कि वह चैटबॉट से लगाव लगा सकते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited