Oppo के इस 5G फोन में मौजूद है 108MP कैमरा, कीमत है करीब 20,600 रुपये
Oppo ने एक नया 5G फोन लॉन्च किया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, बड़ी बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Oppo A1 Pro 5G
Oppo A1 Pro 5G को चीन में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी की A सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 6.7-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले और Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। खास बात ये भी है कि इस स्मार्टफोन में 108MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
Oppo A1 Pro 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,799 (लगभग 20,600 रुपये), 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपये) रखी गई है। इसे गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चीन में इसकी बिक्री 25 नवंबर से होगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
संबंधित खबरें
Oppo A1 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और Adreno 619 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। इस मेमोरी 256GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C पोर्ट और NFC सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। Oppo A1 Pro 5G की बैटरी 4,800mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited