लेदर की फीलिंग देगा इस स्मार्टफोन का डिजाइन, कीमत है करीब 10,600 रुपये

Oppo A17 को लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स।

Oppo A17

Oppo A17

Oppo A17 को लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसे मलेशिया में पेश किया गया है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें रैम को बढ़ाने के लिए वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो में इस नए फोन में खास लेदर फील वाला डिजाइन भी दिया गया है।

कीमत

Oppo A17 की कीमत सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए MYR 599 (लगभग 10,600 रुपये) रखी गई है। मलेशिया में इसे लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर पेश किया गया है।

Oppo A17 के स्पेशिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1.1 पर चलता है और इसमें 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही वर्चुअल रैम सपोर्ट होने की वजह से रैम को 4GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रिय र में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही इसमें 2MP का एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है।

Oppo A17 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और एक Micro-USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited