ये है स्टाइलिश लुक वाला Oppo का नया फोन, कीमत है महज- 10,499 रुपये

Oppo ने भारत में अपना एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन 10,000 रुपये की रेंज वाला है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स।

Oppo A17k

Oppo A17k

Oppo A17k को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 6.56-इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मौजूद है। वहीं, फोटो ग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP कैमरा है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Oppo A17k की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 3GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,499 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ओप्पो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से इसे खरीदा जा सकता है।
Oppo A17k के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में रैम को 4GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ऑटोफोकस के साथ 8MP कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। इसकी मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11a/b/g/n, Bluetooth v5.3, GPS/ A-GPS, Glonass, Beidou, micro USB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। Oppo A17k की बैटरी 5,000mAh की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited