मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी हैं धांसू

Oppo A3 5G Launched in India: ओप्पो A3 5G में 6.67 इंच LCD स्क्रीन, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी रेटिंग और 45W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आता है।

Oppo A3 5G

Oppo A3 5G

Oppo A3 5G Launched in India: ओप्पो ने अपने नए बजट फोन ओप्पो ए3 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.67 इंच की LCD स्क्रीन, 5,100mAh की बैटरी और मिलिट्री ग्रेड की मजबूती के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा और IP54 रेटिंग का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: Work From Home के दिन खत्म, नथिंग सीईओ कार्ल पेई ने कर्मचारियों को बुलाया ऑफिस

Oppo A3 5G Price: भारत में कीमत

भारत में ओप्पो A3 5G को दो शानदार कलर ऑप्शन नेबुला रेड और ओशन ब्लू कलर में पेश किया गया है। यह भारत में 15,999 रुपये में आता है, जो सिंगल 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत है। बैंक ऑफर के साथ फोन को 10 प्रतिशत की छूट पर खरीदा जा सकेगा।

बड़ी डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर

ओप्पो A3 5G में 6.67 इंच LCD स्क्रीन मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14.0.1 मिलता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पैक किया गया है।

कैमरा सेटअप

ओप्पो ए3 5जी में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

ओप्पो A3 5G में 5,100mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी रेटिंग और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited