50MP कैमरा और 24GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo A3, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Oppo A3 SmartPhone: ओप्पो ए3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है।

Oppo A3 5G (image-Oppo)

Oppo A3 SmartPhone: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो ए3 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 24 जीबी तक रैम (12 जीबी फिजिकल + 12 जीबी वर्चुअल) का सपोर्ट मिलता है। फोन में 512 जीबी तक स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Oppo A3 5G: स्पेसिफिकेशन

ओप्पो A3 में ColorOS 14.0 मिलता है। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (1,080x2,412 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट है मिलता है। इसमें पावर के लिए ऑक्टा-कोर 6nm स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, 12 जीबी LPDDR4X रैम और 512 जीबी UFS 2.2 स्टोरेज पैक किया गया है।

End Of Feed