OPPO ने भारत में लॉन्च किया खूबसूरत डिजाइन वाला दमदार 5G फोन, जानें कीमत

OPPO A3 Pro 5G: ओप्पो ए3 प्रो 5जी में 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

OPPO A3 Pro 5G

OPPO A3 Pro 5G (Image-Oppo)

OPPO A3 Pro 5G: ओप्पो ने अपने मिड रेंज फोन ओप्पो ए3 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिप, 6.67 इंच डिस्प्ले और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। फोन 20 हजार से कम कीमत में आता है। इसमें 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्लिम डिजाइन मिलता है। चलिए जानते हैं ओप्पो ए3 प्रो की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

OPPO A3 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए3 प्रो 5जी में 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और ब्लू ग्लास डबल टेम्पर्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 के साथ आता है।

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, कीमत 20 हजार से भी कम

OPPO A3 Pro 5G: कैमरा

ओप्पो ए3 प्रो 5जी में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

OPPO A3 Pro 5G: बैटरी और कनेक्टिविटी

ओप्पो के लेटेस्ट फोन में 5100mAh की बैटरी और 45 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA / NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, गैलीलियो, USB टाइप-C, धूल और पानी प्रतिरोध (IP54), साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है।

ये भी पढ़ें: दमदार साउंड और 50dB ANC के साथ लॉन्च हुए Realme Buds Air 6 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

OPPO A3 Pro 5G: कीमत

ओप्पो A3 प्रो 5G को मूनलाइट पर्पल और स्टाररी ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 17,999 रुपये (128GB) और 19,999 रुपये (256GB) है। OPPO A3 Pro 5G को आज से अमेजन, फ्लिपकार्ट, ओप्पो स्टोर और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited