OPPO ने भारत में लॉन्च किया खूबसूरत डिजाइन वाला दमदार 5G फोन, जानें कीमत

OPPO A3 Pro 5G: ओप्पो ए3 प्रो 5जी में 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

OPPO A3 Pro 5G (Image-Oppo)

OPPO A3 Pro 5G: ओप्पो ने अपने मिड रेंज फोन ओप्पो ए3 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिप, 6.67 इंच डिस्प्ले और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। फोन 20 हजार से कम कीमत में आता है। इसमें 45 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ स्लिम डिजाइन मिलता है। चलिए जानते हैं ओप्पो ए3 प्रो की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

OPPO A3 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए3 प्रो 5जी में 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और ब्लू ग्लास डबल टेम्पर्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मिलती है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 14 आधारित कलरओएस 14 के साथ आता है।

End Of Feed