भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3X 5G, दो कैमरा और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन से लैस, कीमत 15 हजार से भी कम
Oppo A3X 5G Launched In India: ओप्पो ए 3 एक्स 5जी में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले, डबल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन, स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट मिलता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी भी है।
Oppo A3X 5G (image-Oppo)
Oppo A3X 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए किफायती फोन ओप्पो ए 3 एक्स 5जी (Oppo A3X 5G) कर दिया है। इस फोन को 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
Oppo A3X 5G Price: कीमत और उपलब्धता
- Oppo A3X 5G (4GB + 64GB)- 12,499 रुपये
- Oppo A3X 5G (4GB + 128GB) -13,499 रुपये
- कलर ऑप्शन- स्पार्कल ब्लैक, स्टारी पर्पल और स्टारलाइट व्हाइट
- कहां खरीदें- 7 अगस्त से ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर
HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट
ओप्पो ए 3 एक्स 5जी में 6.67 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और डबल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। यानी आप डिस्प्ले को गीली उंगलियों भी टच कर सकते हैं।
ऑक्टा-कोर चिपसेट
ओप्पो A3X 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और ARM माली-G57 जीपीयू मिलता है। इसमें 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित ColorOS 14.0.1 मिलता है।
डुअल कैमरा सेटअप
ओप्पो A3X 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
5,100mAh की बैटरी
फोन में 5,100mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 45W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में बॉक्स के साथ एडाप्टर मिलता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited