भारत में लॉन्च हुआ Oppo A3X 5G, दो कैमरा और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन से लैस, कीमत 15 हजार से भी कम

Oppo A3X 5G Launched In India: ओप्पो ए 3 एक्स 5जी में 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले, डबल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन, स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट मिलता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी भी है।

Oppo A3X 5G (image-Oppo)

Oppo A3X 5G Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए किफायती फोन ओप्पो ए 3 एक्स 5जी (Oppo A3X 5G) कर दिया है। इस फोन को 6.67 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, पांडा ग्लास प्रोटेक्शन और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट से लैस किया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।

Oppo A3X 5G Price: कीमत और उपलब्धता

  • Oppo A3X 5G (4GB + 64GB)- 12,499 रुपये
  • Oppo A3X 5G (4GB + 128GB) -13,499 रुपये
  • कलर ऑप्शन- स्पार्कल ब्लैक, स्टारी पर्पल और स्टारलाइट व्हाइट
  • कहां खरीदें- 7 अगस्त से ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर

HD+ डिस्प्ले का सपोर्ट

ओप्पो ए 3 एक्स 5जी में 6.67 इंच की HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और डबल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। यानी आप डिस्प्ले को गीली उंगलियों भी टच कर सकते हैं।

End Of Feed