Oppo F23 5G: जब तक खत्म करेंगे अपनी चाय, तब तक फुल चार्ज हो जाएगा ये सस्ता स्मार्टफोन
Oppo F23 5G Launched: ओप्पो F23 5G (Oppo F23 5G) को भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 5,000mAh बैटरी वाला ये फोन 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
Oppo F23 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
Oppo F23 5G Launched: ओप्पो F23 5G (Oppo F23 5G) को भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 5,000mAh बैटरी वाला ये फोन 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। दावा है कि 18 मिनट के अंदर फोन की बैटरी 50% तक चार्ज हो जाता है। वहीं 5 मिनट के चार्ज पर 6 घंटे का फोन पर बात कर सकते हैं।
ओप्पो F23 5G की कीमत
ओप्पो F23 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Bold Gold और Cool Black कलर ऑप्शन में मिलेग। स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन (Amazon) पर है, वहीं बिक्री 18 मई से शुरू होगी। Oppo ग्राहकों को ICICI और HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट पर 2,500 रुपये डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंजच ऑफर के जरिए फोन को 23,748 रुपये तक डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।
Oppo F23 5G के स्पेसिफिकेशंस
ओप्पो F23 5G में 6.72 इंच की फुल HD+ LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 5G SoC से लैस है। स्टोरेज के लिए इस स्मार्टफोन में 8GB RAM दी गई है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
Oppo F23 5G बैटरी
Oppo F23 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है। Oppo के इस फोन में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन सिर्फ 44 मिनट्स में फुल चार्ज हो सकता है।
Oppo F23 5G कैमरा
Oppo F23 5G के रियर में f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और f/3.3 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर दिया गया है।
कनेक्टविटी विकल्प
Oppo F23 5G में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात करें तो इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited