32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये दमदार स्मार्टफोन, डिजाइन-डिस्प्ले भी है धांसू
Oppo F27 5G Launched in India: ओप्पो F27 5G में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, Android 14 आधारित ColorOS 14, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट और रियर में भी दो कैमरे मिलते हैं। फोन 44 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
Oppo F27 5G (Image-Oppo)
Oppo F27 5G: ओप्पो एफ27 5जी फोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस है। इसमें 256 जीबी तक स्टोरेज, 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP64 रेटिंग भी मिलती है।
Oppo F27 5G Price: भारत में कीमत
भारत में ओप्पो F27 5G को दो कलर ऑप्शन- एम्बर ऑरेंज और एमरल्ड ग्रीन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म से खरीदा जा सकेगा।
बड़ी एमोलेड डिस्प्ले
ओप्पो F27 5G में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में Android 14 आधारित ColorOS 14 दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
दमदार है कैमरा, बैटरी बैकअप
फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा रियर में भी दो कैमरे मिलते हैं जो 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो Oppo F27 5G में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 44 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited